संत मरियम स्कूल परिवार ने सुमित जी को बधाई दिया

संत मरियम स्कूल परिवार ने सुमित जी को बधाई दिया
डाल्टनगंज , संत मरियम स्कूल के कजरी प्रांगण में स्कूल के कराटे शिक्षक सुमित वर्मन को पूरे स्कूल की ओर से सम्मानीत किया गया । विदित हो कि गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में लागोरी खेल में झारखन्ड पुरुष वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है ।
मौके पर स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने सर्वप्रथम कांस्य पदक जीतने पर सुमित जी को बधाई प्रेषित किया । उन्होंने कहा की कठिन परिश्रम, धैर्य, सही मार्गदर्शन और सतत प्रयास से कोई भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है । मेरी शुभकामनाएं सुमित जी के साथ है और साथ ही उम्मीद है की आने वाले समयों में वे देश के लिए मेडल जीतकर आए।
आगे अपनें संबोधन में अविनाश देव ने उपस्थित सभी बच्चो को भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बल दिया । साथ ही उन्होंने सभी बच्चो को विद्यालय अवकाश से पूर्व सभी को दिवाली एवम छठ पूजा की शुभकामनाएं दिया ।