72 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास विधायक ने किया

0

72 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास विधायक ने किया।

छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम के सामने तीन योजनाओं का शिलान्यास छतरपुर पाटन विधानसभा की विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने किया। ये तीनो कार्य चाहर्दिवारी का कार्य है जो कई वर्षो से लम्बित था क्षेत्रवासी का कहना है की पूर्व मे हम सब ने पिछले रह चुके जनप्रीनिधि को ग्रामीणों द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।लेकिन हमारी विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने इस कार्य को कर दिखाया ।विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा की अपने क्षेत्र की समस्या से भली भांति अवगत हूं और मै लगातार सभी मुलभुत योजनाओं का आधार सिला क्षेत्र मे लाने का कार्य कर रही हूं।जो क्षेत्र की जनता हमे वोट दिए है उनकी भी मै विधायक हूं और जो वोट नही दिए है मै उनकी भी विधायक हूं इसलिए क्षेत्र की जनता के साथ कोई भी समस्या है तो सीधे सम्पर्क करें ।भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद ने कहा की मै और विधायक जी लगातार प्रयास मे हूं क्षेत्र का विकास समाज का विकास करना हम सब का पहला धर्म है ।मै जाती की राजनीती नही करता हूं सभी वर्ग के लोग मेरे परिवार के सदस्य है मै सभी क्षेत्र की जनता के सुख और दुःख मे लगातार साथ खड़ा हूं।बहुत सारे क्षेत्र की ऐसी समस्या है जो हम और विधायक जी ने निवेदन किया है राज्य सरकार से ओ भी बहुत जल्द पुरा होने का कार्य होगा।झारखण्ड राज्य को जिस तरह से हेमंत सरकार खोखला कर के रख दी है की इस सभी घोटालों मे गरीब जनता के खुन पसीने की कमाई जा रहा है ।बालू से लेकर जमीन तक हड़पने का कार्य राज्य सरकार कर रही है।अभी फिलहाल मे jssc परीक्षा पूरे राज्य मे हुआ इसके लिए गरीब से गरीब छात्र ने कड़ी मेहनत करके इस परीक्षा का इंतजार किया ।लेकिन पेपर लिक होने के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया ।इस राज्य सरकार मे कुल मिलाकर सभी विभागों मे लूट खसोट ही बचा हुआ है।जो गरीब जनता को बराबर लूटने का कार्य किया जा रहा है उसके बाद भी मै और विधायक जी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास रत है।कार्यक्रम मे मुखिया पूरण यादव,संतोष गुप्ता ,कमलेश गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अजीत प्रजापती ,नसरुलाह अंसारी ,इस्माइल ,मुस्लिम अंसारी,गुलाम रब्बानी, सत्यनारण साव, सुरेश राम,रुनेश्वर राम,सुदामा चंद्रवसी,मुखदेव राम,उमत रसूल,रघु यादव,दरोगा सिंह ,उमेश सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *