52 साल पुरानी आग: पाकिस्तान के आतंकी अपने ही लोगों को बना रहे निशाना।

पड़ोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर से आतंकी हमला हुआ है. दो अलग-अलग हुए हमलों में अब तक 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने, लेकिन सवाल है कि आखिर बलूचिस्तान में ऐसा क्या है कि वहीं पर सबसे ज्यादा आतंकी हमले होते हैं. आखिर जो पाकिस्तान खुद ही आतंकियों को पनाह देता है, जिसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई को ही दुनिया के कई देश आतंकी मानते हैं, उसी देश में उसी के खिलाफ कौन सा ऐसा संगठन है जो आतंकी हमले करता है. ऐसे हमलों के बाद क्यों पाकिस्तान हमेशा भारत को ही शक की निगाह से देखता है.