50 वर्षीय कामेश उरांव का शव तालाब से बरामद
50 वर्षीय कामेश उरांव का शव तालाब से बरामद
पलामू जिले के पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधुवा के तालाब से कामेश उरांव उम्र 50 वर्ष पिता स्वर्गीय नटाई उरांव ग्राम भीतडीहा थाना मनातू जिला पलामू का शव बरामद किया गया है वही थाना प्रभारी संजय कुमार रजक के द्वारा बताया गया की शव को तालाब से बाहर निकल दिया गया है और उसके पैर में गमछा से पत्थर बांधा हुआ है। आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया है। मौके पर एस आई विजय कुमार समेत पुलिस बल के कई जवान मौजूद रहे वहीं पुलिस बल आगे की कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गई है
