5 जनवरी तक जवाब नहीं तो प्रशासन को देना पड़ेगा 25000 जुर्माना l

पलामू – माननीय उच्च न्यायालय पर विश्वास.. अरुणा शंकर
5 जनवरी तक जवाब नहीं तो प्रशासन को देना पड़ेगा 25000 जुर्माना l
पूजा पाठ कथा करना नागरिकों का फंडामेंटल राइट l
मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर तथा हनुमंत कथा कार्यक्रम की संयोजक अरुणा शंकर एवं बागेश्वर धाम के व्यवस्थापक श्री नितेश सिंह ने बताया आज माननीय उच्च न्यायालय में हमारी समिति के सचिव दीनाराम द्वारा श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के पलामू कार्यक्रम हेतु अनुमति के लिए किए गए याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन से 5 जनवरी तक जवाब मांगा है की पूजा, पाठ, कथा कराना यह नागरिकों का फंडामेंटल राइट है फिर बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को अनुमति क्यों नहीं ? प्रशासन 5 जनवरी तक जवाब दाखिल करें वरना प्रशासन को ₹25000 रुपया हनुमंत कथा समिति को जुर्माना के रूप में देना पड़ेगा l श्रीमती अरुणा शंकर ने कहा सरकार जिद छोड़ें हम हिंदुओं की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए लाखों लोगों की आस्था स्वामी श्री धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा को पलामू आने दे हमारी समिति प्रशासन एवं सरकार का आभारी रहेगा l