गंगतुआ मे रामचरित्र मानस नवाहन पारायण पाठ महायज्ञ का 30वा अधिवेशन प्रारम्भ!

पाटन (पलामू ): पाटन के गंगतुआ मे राम चरित्र मानस नवाहन परायण पाठ यज्ञ का 30 वा अधिवेशन मे कलश यात्रा का शुभारम्भ पाटन प्रमुख शोभा देवी एवं पाटन पश्चिम जीप सदस्य संग्राम सिंह ने दीप प्रजवलित कर एवं फीता काटकर कर किया। नवयुवक संघ यज्ञ समिति सदस्यों ने प्रमुख शोभा देवी एवं जीप सदस्य संग्राम सिंह कों फूल माला के साथ स्वागत किया। साथ ही पाटन प्रमुख शोभा देवी एवं जीप सदस्य संग्राम सिंह ने कलश में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को अपने हाथों से कलश दे कर कलश यात्रा कों रवाना किया,यज्ञ समितियां के द्वारा मंदिर परिसर में पानी एवं चार दिवारी की मांग किया। वही जिप सदस्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांगों को पूरा करने की जल्द प्रयास करूंगा।जीप सदस्य संग्राम सिँह ने आगे कहा कि यज्ञ कार्यक्रम होने से शुद्ध वतावरण के साथ साथ लोगों मे भक्ति का संचार होता है, और सनातन धर्म पर हो रहे मतभेद दूर होता है। मौके पर आचार्य विनय कुमार पांडे,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कामता प्रसाद सिंह, जयशंकर ठाकुर,पारस मेहता, उताकी पंचायत के समाजसेवी मुकेश ठाकुर, एवं कई गन्यमान्य व्यक्ति सहित कलश यात्रा मे शामिल सैकड़ो श्रद्धालू उपस्थित रहे!