4 अपैल को अंजनिया मोड़ पर कराया जाएगा चैता दुगोला मुख्य अतिथि होंगे क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रतापदे देव
4 अपैल को अंजनिया मोड़ पर कराया जाएगा चैता दुगोला मुख्य अतिथि होंगे क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रतापदे देव
केतार। प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ पंचायत के सामाजिक संगठन युवा शक्ति परिषद के तत्वाधान में मनोरंजन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई। उक्त बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी रामनवमी के शुभ अवसर पर चैता दोगोला कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। वही युवा शक्ति परिषद के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा शक्ति परिषद के सदस्यों के द्वारा हर वर्ष चैता दोगोला का आयोजन किया जाता है। जो इस वर्ष 4 अप्रैल को रात्रि में अजानिया मोड़ के पास झारखंड बनाम उत्तर प्रदेश के बीच व्यास के द्वारा यह कार्यक्रम कराया जाएगा। जिसका मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा के विधायक आनंद प्रताप देव एवं जनाब ताहिर अंसारी होंगे। मौके पर उपस्थित युवा शक्ति परिषद के सचिव छोटन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद प्रवक्ता मनीष कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष रमेश राम व्यवस्थापक रवि शंकर गुप्ता नेमचंद शाह सहित काफी लोगों उपस्थित थे।
