31 लाख रुपये शादी के लिए, जानें इस अनोखी पेशकश के पीछे की वजह!

शादी विवाह को लेकर हर घर की और समाज की अपनी-अपनी सोच और मान्यताएं हैं. भारत की बात करें तो बेटी की शादी के लिए मां-बाप उसके बचपन से ही पाई-पाई जोड़ने लगते हैं, लेकिन समय बदल चुका है… महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लड़का हो या लड़की दोनों की शादी में पैसे जमकर खर्च होता है. हालांकि, लोग आज के जमाने में महंगाई और कमिटमेंट से बचने के लिए शादी करने से डरते हैं, लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां शादी करने वाले जोड़ों को सरकार 31 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दे रही है.