23 नवंबर से गढ़वा में होगा वॉलीबॉल खेल का महाकुंभ

0

23 नवंबर से गढ़वा में होगा वॉलीबॉल खेल का महाकुंभ

झारखंड राज्य के विभिन्न जिले से गढ़वा पहुंचे बालक बालिका खिलाड़ी

 

गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 नवंबर से शहर के टाउन हॉल के मैदान में खेला जाएगा जिसका उद्घाटन गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर,झारखंड राज्य बॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव शेखर बॉस के द्वारा किया जाएगा उक्त जानकारी गढ़वा जिला वालीबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार पाठक कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार उपाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी उप सचिव पंकज कुमार मिश्रा विशाल पांडे ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर दी है।
वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है की गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय 16 वीं यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता हो रहा है।
इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 22 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जबकि बालिका वर्ग में 10 जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
लोगों ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं लोगों ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी कर ली गई है कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कमेटी का निर्माण किया गया है और सभी लोग अलग-अलग दायित्व का निर्वहन करेंगे ।
जानकारी देते हुए लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चल चलेगा समापन समारोह में मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि जो जिले के खिलाड़ी इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता होंगे उनका चयन देश स्तर के यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *