2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का संकल्प लें–अमित

2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का संकल्प लें–अमित
नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के लेस्लीगंज पंचायत एवम पिपरा पंचायत के पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का अयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी,भाजपा नेत्री लवली गुप्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेसनी केरकेट्टा,विधायक जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी,पिपरा मुखिया पूर्णिमा सिंह,अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव,सांसद जिला प्रतिनिधि ललित मेहता,सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह,चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, BJYM अध्यक्ष चंदन सोनी,नोडल पदाधिकारी बीपीआरओ विनय शर्मा,स्वास्थय विभाग से डॉ मोहंती सहित उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।एवम केंद्र सरकार की योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला योजना,जल नल योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गई।मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गांव के गरीब, दलित,आदिवासी महिला, किसान युवाओं को प्राथमिकता में रखकर चलाई जा रही है।लेकिन आज भी बहुत लोग इन योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित है और उन गरीब लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही यह भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है।पिपरा मुखिया पूर्णिमा सिंह ने कहा की विकसित देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करने के उद्देश्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पंचायत तक भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पहुंचायी जा रही है।साथ हीं सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह कहा 75 वर्ष बाद भी आज तक गरीबी उन्मूलन नहीं हो पायी, क्योंकि सरकारें बनती थी और भ्रष्टाचार बढ़ता जाता था। पहली बार पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए धरातल पर योजनाओं का क्रियान्वयन लाभुको को तक सीधे पहुंचने का कार्य किया है।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेसनी केरकेट्टा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने गांव में बतायी गयी केंद्र सरकार की योजनाओं को सभी लोगों को बताएं, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सके।मौके पर जवाहर प्रसाद,कृषि मित्र तनवीर आलम,कविता देवी,कमलकांत पाण्डेय,उत्कर्ष कुमार,अशोक उपाध्याय सहित मेडिकल टिम, जेएसएलपीएस टीम,सहित ब्लॉक के कई कर्मी उपस्थित रहे।