2025 तक युग निर्माण का संदेश हर घर तक पहुंचाएगा गायत्री परिवार, मार्च में आएगा अखंड ज्योति रथ

गढ़वा : वर्ष 2025 तक युग निर्माण को प्रत्येक घरों तक पहुंचायेगा गायत्री परिवार
हरिद्वार से आठ मार्च को गढ़वा में पहुंचेगा अखंड ज्योति रथ, सभी पंचायतों का करेगा भ्रमण

गायत्री परिवार की जिलास्तरीय वार्षिक गोष्ठी
गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार गढ़वा शाखा की एकदिवसीय जिलास्तरीय वार्षिक गोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर में संपन्न हुई. इसमें वर्ष 2024 के कार्यों की समीक्षा करते हुये मिशन आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. इसमें साल 2025 में युग निर्माण अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया. वार्षिक गाेष्ठी में आगामी मार्च महीने में आनेवाले ज्योति कलश रथ को लेकर विशेष रूप से चर्चा कर रूपरेखा बनायी गयी. गोष्ठी की शुरूआत मुख्य अतिथि पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह, मानस मंडली के राजेश मिश्र, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी, सरयू चंद्रवंशी सहित सभी अतिथियों द्वारा देवमंच पर अखंड दीपक जलाकर एवं स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया.युगऋषि की भविष्यवाणी पर संदेह नहीं होना चाहिये : शिवशंकर सिंह

इस अवसर पर उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने कहा कि यह समय विशेष है. युगऋषि की भविष्यवाणी के अनुसार हम सब युग परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं. हमें युगऋषि की वाणी पर संदेह नहीं होना चाहिये. युग परिवर्तन अवश्यांभावी है. आनेवाला युग सतयुग का है. लेकिन इसके लिये हम सभी को अपना पुरूषार्थ करने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे साधना, स्वध्याय, स्वालंबन, शिक्षा, नारी जागरण, पर्यावरण एवं नशा मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन सहित सभी आंदोलनों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही इसकी सफलता के लिये सभी को भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस दौरान सभी आंदोलनों के प्रभारी भी बनाये गये.गोष्ठी में बताया गया कि वर्ष 2026 में अखंड ज्योति का शताब्दी और माता भगवती देवी का जन्मशताब्दी पूरा हो रहा है. गायत्री परिवार ने अखंड ज्योति की शताब्दी पूरी होने तक देव संस्कृति को प्रत्येक घर तक पहुंचाने लक्ष्य लिया है. इस अभियान को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश रथ निकाला गया है, जो पूरे देश में भ्रमण कर रहा है. गढ़वा जिले में यह रथ आठ मार्च से 26 मार्च तक रहेगा. इस अवधि में जिले के सभी पंचायतों में रथ को जाना है. रथ के माध्यम से पूरे जिले में युग निर्माण का संदेश पहुंचाया जायेगा. अखंड ज्योति रथ के इस कार्यक्रम को गढ़वा जिले में पूरी तरह से सफल बनाने का संकल्प लिया गया.कार्यक्रम में जिला समन्वयक विनोद पाठक ने जिले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक डॉ आलोक रंजन दूबे, युवा जिला समन्वयक वीरेंद्र सोनी, महेंद्र राम, महिला प्रतिनिधि शोभा पाठक, अनिता देवी, अजीत चौबे, नागेंद्र सिंह, अखिलेश कुशवाहा, डॉ रामनरेश प्रसाद, रामाशंकर सोनी, पंकज गुप्ता, बजेंद्र चौधरी आदि ने कार्यक्रमों पर प्रकाश डाले. मझिआंव से आये अशोक विश्वकर्मा, जयशंकर प्रजापति, सुदेश्वर शर्मा आदि ने युग संगीत प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया. इस अवसर पर संतन मिश्रा, सत्येंद्र चौबे, संजय कमलापुरी, अच्युतानंद तिवारी, लक्ष्मी पाठक, मीना कमलापूरी, ममता तिवारी, सुनंदा दूबे, सुनीता देवी, ज्ञान्ति देवी, धर्मशीला देवी, सरिता तिवारी, अमर कुमार, ललसू राम, दिलीप तिवारी, अनिल विश्वकर्मा, अरुण प्रजापति, वृंदा ठाकुर सहित पूरे जिले से गायत्री परिजन उपस्थित थे.

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
production agency toronto Sesli Sohbet diyarbakır escort beylikdüzü escort sonbahis Çerkezköy escort trabzon escort imajbet imajbet giriş imajbet güncel giriş extrabet extrabet giriş extrabet güncel giriş imajbet imajbet giriş hatay escort slot siteleri deneme bonusu veren siteler Bursa Escort Mersin Escort Mersin Escort pendik korsan taksi Mersin Escort Eskişehir escort bahiscasino bahiscasino giriş Eskişehir escort Mersin Escort Eskişehir Escort Mersin Escort Kemer Escort Çeşme Escort istanbul eskişehir arası nakliyat istanbul bursa ambar Milas Escort