2 करोड़ से बनी सड़क 10 माह में ही टूटने लगी

0

2 करोड़ से बनी सड़क 10 माह में ही टूटने लगी

जयनगर ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से प्रखंड के पिपचो पंडियाडीह मोड़ से मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह तक लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से कराए गए सड़क निर्माण में अनियमितता की पोल खुलने लगी है। महज 10 माह बाद ही निर्मित सड़क कई पर टूटनी शुरू हो गई है।
सड़क निर्माण कार्य में संवेदक और विभागीय अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता मामले में ग्रामीण खुर्शीद आलम, तौकीर अंसारी, सुखदेव यादव, पंकज शर्मा सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए सड़क निर्माण के उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों की माने नवनिर्मित सड़क ।तो निर्मित सड़क में कालीकरण उखड़कर सड़क धसने लगी है। ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया निर्माण किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क संवेदक द्वारा घटिया निर्माण किया गया है। विभागीयअधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से सरकार की राशि को बंदरबांट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क घटिया निर्माण करने के दौरान जब ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया तभी विभाग की कनीय अभियंता द्वारा ग्रामीणों को धमकाया गया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने पर जेल भेज दिया जाएगा। जिससे ग्रामीण भय से विरोध करना बंद कर दिया था। वहीं संवेदक व अधिकारियों के मिली भगत से जैसे तैसे सड़क के निर्माण कार्य कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह जगह-जगह पर कालीकरण के अलावा सड़क टूटने हुए निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता की बात देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पंडियाडीह से लेकर चौपनाडीह तक लगभग 7.5 किलोमीटर सड़क पूरी तरह घटिया निर्माण किया जा रहा है। उक्त सड़क के कालीकरण में बिना अलकतरा के ही गिट्टी डालकर जैसे तैसे निर्माण करा दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *