19 मई 2024 को होगी संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई की साधारण सभा
संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई की साधारण सभा 19 मई 2024 को होगी।
कला एवं समाज सेवा को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की गढ़वा जिला इकाई की साधारण सभा बंधन मैरिज हॉल ,नवादा मोड़ ,गढ़वा में दिनांक 19 मई 2024 को दिन में 9:45 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में संस्कार भारती झारखंड प्रांत के नाट्य विधा संयोजक राकेश रमण उपस्थित रहने वाले हैं।
गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष संस्कार भारती की साधारण-सभा आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न दायित्वधारी का नवीकरण या चयन किया जाता है। इससे संगठन में गति बनी रहती है।
संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई के मंत्री पांडेय सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि कलाकारों का यह संगठन भारतीय सभ्यता-संस्कृति को पोषित करने का कार्य करता है।
पलामू विभाग प्रमुख डॉक्टर शंभू कुमार तिवारी ने कहा कि संस्कार भारती से जुड़कर हम कला के माध्यम से समाज को कुछ अच्छा देने की कोशिश करते हैं।
संस्कार भारती झारखंड प्रांत के मंत्री नीरज श्रीधर स्वर्गीय ने कहा कि संस्कार भारती के दायित्वधारी सांस्कृतिक राजदूत की भाँति अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु निरंतर गतिमान हैं। वे कला के माध्यम से राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करते हैं ।
इस अवसर पर गढ़वा जिला इकाई की कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय तथा नाट्य विधा सह संयोजक कौस्तुभ उपस्थित थे।
