युवती हुई सर्पदंश का शिकार बेहतर ईलाज के लिए पहूंची रिम्स

युवती हुई सर्पदंश का शिकार बेहतर ईलाज के लिए पहूंची रिम्स
बालूमाथ । बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के झाबर ग्राम में शनिवार को सांप काटने से एक युवती अचेत हो गयी ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नंदनी कुमारी 13 वर्ष पिता रामप्रवेश ठाकुर ग्राम झाबर थाना बालूमाथ निवासी अपने घर के बारी में रखा हुआ सरसों को उठा रही थी ।इसी दौरान एक विषैला सांप ने से काट लिया ।जिससे युवती अचेत हो गई ।घटना के बाद परिजनों द्वारा युवती को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।वहीं बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया ।