“युद्ध के संकेत: NIA की छापेमारी में बड़ा खुलासा”
16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
डोभाल जी ऐसे ही नहीं घूम रहे थे , गलियों व मौहल्लों में , जब हम और आप सो रहे थे …. चैन से ।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने दिल्ली और यूपी पुलिस की मदद से बीती रात दिल्ली के सीलमपुर और यूपी के अमरोहा में छापेमारी की और 16 लोगों को गिरफ्तार किया…
इनमें एक इंजीनियरिंग का छात्र, अमरोहा मस्जिद का मौलवी एक युनिवर्सिटी का छात्र , कई वेल्डर और आटो चालक शामिल हैं,…
छापेमारी में सीलमपुर दिल्ली में एक राकेट लांचर , अन्य जगहों पर 25 किलो विस्फोटक सामग्री, 150 फोन, 300 सिम कार्ड, 200 अलार्म घड़ियां , और लोहे के पतले पाइप, टनों कीलें मिलीं …. इसके अलावा 18 लाख कैश भी मिला..
बड़े बड़े वेल्डिंग मशीन से पाइप बम बन रहे थे , सुसाइड वेस्ट और टाइमर वाले बम मिले है, और आटो वाले सामान पहुंचाने में लगे थे..
गिरोह के सरगना मुफ्ती ने बताया कि इनका हैंडलर दुबई में है ….
अगर आप इसे सिर्फ दंगा मान रहे हैं तो आप बड़े भोले हैं , ये एक युद्ध है….!!
होशियार रहें , सावधान रहें , सतर्क रहें ।।
देश हित में जारी …..🙏
