यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के धनबाद आगमन की तैयारी पूरी :- ई. विनय

0

यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के धनबाद आगमन की तैयारी पूरी :- ई. विनय

गिरिडीह :- गिरिडीह विधानसभा के पूर्वी भाग मंडल अंतर्गत 12 पंचायत क्रमशः पूरनानगर , गादीश्रीरामपुर ,फुलची ,यशपुर, चुंजका, उदनाबाद ,मोहनपुर,डाडीडीह, पतरोड़ीह, परातडीह,मंगरोडीह,हरसिंघरायडीह पंचायत के अनेकों जगहों पर 1 मार्च 2024 को यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के धनबाद आगमन की तैयारी हेतु सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा,सह पूर्वी भाग मंडल प्रभारी एवं कोडरमा लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य,सह प्रभारी दिनेश यादव , मंडल पालक संजीत सिंह उर्फ पप्पू ,पूर्वी भाग मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मंडल महामंत्री प्रदीप राय ,सीताराम वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य वासुदेव राम चंद्रवंशी द्वारा पूर्वी भाग मंडल के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया, इस संबंध में इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता में अटूट विश्वास है एवं गरीबों को जो लाभ प्राप्त हो रहा है वे लोग काफी संख्या में धनबाद जाकर मोदी जी के संबोधन को सुनने के लिए स्वयं इच्छुक है, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा बताया गया की पूर्वी भाग मंडल से हजारों कार्यकर्ता धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे ,जनसंपर्क के क्रम में मुख्य रूप से भाजपा के मनोहर तिवारी ,बबलू साहु , दिलीप सिंह, प्रेमचंद दास , पप्पू यादव ,विनोद राम, रोहित सिंह, दीपक पंडित , राज किशोर साहु ,दिलीप मरिक ,संजय दास ,अरविंद सिंह, भरत भूषण गुप्ता ,सहित काफी लोगों से जनसंपर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *