यज्ञ से होती है क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांतिः देवेंद्र तिवारी

यज्ञ से होती है क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांतिः देवेंद्र तिवारी
राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी की प्रदेश एवं जिला टीम के सभी कार्यकर्ता जोड गांव में आयोजित श्री रामचरित मानस नावाह्य परायण पाठ महायज्ञ में शामिल हुई एवं यज्ञ कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया । आज यज्ञ के तीसरे दिन राम विवाह के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि बहुत गर्व की बात है जोंड़ गांव में लगातार 37 वर्षों से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । यज्ञ से पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति आती है तथा सनातन को मजबूती भी मिलती है । इस अवसर पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, सचिव अभिषेक मिश्रा, सदस्य अजीत तिवारी, पंकज मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे ।