वर्ली में सड़क हादसा, बीएमडब्ल्यू की टक्कर से एक की मौत

कुछ दिन पहले वर्ली में सवेरे सवेरे तेज रफ्तार ऑडी कार की चपेट में आने से कावेरी नखवा की मौत हो गई थी। उस मामले के कुछ ही दिन बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
वर्ली में एक बार फिर एक बिजनेसमैन की लग्जरी कार ने बाइक को टक्कर मार दी है और एक युवक की मौत हो गई है. इस बदनसीब युवक का नाम विनोद लाड (28) है। कावेरी नखवा के साथ जहां हादसा हुआ, उससे महज 100 मीटर की दूरी पर ये हादसा हुआ है।
20 जुलाई को काम से घर लौटते समय विनोद की बाइक को एक बिजनेसमैन की बीएमडब्ल्यू ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से विनोद नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उस वक्त हमलावर ने उसका पीछा कर रहे अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे नायर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां गहन चिकित्सा इकाई में विनोद का इलाज चल रहा है. लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विनोद की मौत से परिवार सदमे में है।
बीएमडब्ल्यू की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए विनोद की सात दिन तक इलाज के बाद शनिवार को मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बीएमडब्ल्यू ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ड्राइवर अपने व्यवसाय के मालिक को वर्ली के एक पाँच सितारा होटल में एक समारोह में ले जा रहा था। इसी बीच ये सब हुआ.