वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, बच्चों में बढ़ी सतर्कता
सभी जानते हैं कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट इस प्रमंडल की एकमात्र सामाजिक संस्था है जो लगातार जनहित में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़कों पर सावधान रहने की हिदायत देती है।साथ ही लोगों सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।सभी अभिभावकों को अपने बच्चे अत्यंत प्रिय होते हैं इसलिए यह संस्था स्कूली बच्चों के बीच यह अभियान चलाती है।ताकि बच्चे तो सुरक्षित रहें ही ,साथ ही वही बच्चे अपने माता पिता को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दें ।और घर से निकलते समय दोपहिया वाहन के लिए हेल्मेट जरूर पकड़ाएं।यह समझना भी बेहद जरूरी है कि सिर्फ चालान के डर से हेल्मेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि अपने जीवन रक्षा के लिए इसे अपनाना है।संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा का सपना है पलामू को दुर्घटनाविहीन बनाना! वो कहती हैं कि हमारी टीम चाहती है कि पलामू No accident zone बने! और इसी उद्देश्य से वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट कि पूरी टीम लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता विभिन्न जगहों पर लगातार वर्षों से चला रही है।इस टीम में , मयूरेश द्विवेदी ,लक्ष्य श्रेष्ठ ,ब्लॉगर अभिषेक तिवारी, मन्नत सिंह बग्गा जैसे ऊर्जावान युवा हैं तो शर्मिला वर्मा, राखी सोनी, रिनू शर्मा, फरहा नाज, संध्या अग्रवाल ,जैसी महिलाएं ! जो लोगों को बड़े ही रोचक ढंग से सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाती हैं।आज टीम वरदान पोखराहा स्थित एम.एस.ए स्कूल पहुंची और बच्चों को बीच सड़क सुरक्षा की बातें बताईं।
इस टीम को लगातार ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद का भी सहयोग मिलता है।आज के कार्यक्रम में शमाल अहमद, शर्मिला वर्मा,राखी सोनी, रिनू शर्मा, , अभिषेक तिवारी लक्ष्य श्रेष्ठ ,और चंद्र प्रकाश ओझा उपस्थित थे।साथ ही स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष मो.शफीक अंसारी , प्राचार्य अफजल शफीक और पूरा विद्यालय प्रबंधन इस अभियान में शामिल था।विद्यालय प्रबंधन से यह गुजारिश की गई कि बीच बीच में बच्चों को सड़क सुरक्षा की बातें दुहराई जाएं ताकि वो खुद भी सुरक्षित रहें और अपने अभिभावकों को भी सुरक्षित रख सकें।
