वनपाल प्रभारी और थाना प्रभारी ने एक दर्जन से अधिक सखुआ का पीस किये बरामद साथ ही सात लोगों को किये गिरफ्तार,

वनपाल प्रभारी और थाना प्रभारी ने एक दर्जन से अधिक सखुआ का पीस किये बरामद साथ ही सात लोगों को किये गिरफ्तार,

बरवाड़ीह:पूर्वी वन पर्यावरण छिपादोहर के हेहेगडा़ मंगरदाही जंगल के रास्ते से वनपाल प्रभारी नंदलाल साहू और छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने एक दर्जन से अधिक सखुआ का पीस किये बरामद,बताया जा रहा है कि वन पर्यावरण के डायरेक्टर को गुप्त सूचना मिली थी कि हेहेगड़ा के जंगल में साइकिल पर फगुआ के पीस बेचने के लिए लेगा जा रहा है,वन विभाग और पुलिस द्वारा छापामारी टीम गठित किया गया,और इसी के आधार पर छापामारी की गई जिसमें भारी मात्रा में एक दर्जन से अधिक सखुआ के पीस के साथ सात लोगों गिरफ्तार किया गया है जिसमें: कमलेश यादव,कृष्ण यादव,चंद्रदेव यादव,सोनू यादव,नागेंद्र यादव, दिलेश्वर यादव,लालू यादव यह सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर के लातेहार जेल भेज दिया गया है,छापामारी टीम में शामिल-वनपाल प्रभारी नंदलाल साहू,छिपादोर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह,छिपादोहर सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार,वनपाल प्रभारी-नवीन कु.प्रसाद,रामनिवास प्रसाद,वन रंक्षी-दिलिप कुमार,अमित प्रसाद,बैजनाथ रविदास,अमर कु.बडा़ई,अभिषेक कुमार,राहुल कु.दास सत्यनारायण उरांव और वन पर्यावरण पदाधिकारी रेंजर शंकर पासवान ने बोले की वन कर्मियों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है जिसमें आज भारी मात्रा में सखुआ के पीस बरामद हुआ है साथ ही साथ सात लोगों को गिरफ्तार करके आज जेल भेजा जा रहा है,वन पर्यावरण नष्ट करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा,