वन विभाग के सरकारी कर्मचारियों के यहां लाखों रुपए की हुई चोरी
चंदवा : थाना क्षेत्र के शहर से सटे धोबी टोला मुहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने वन विभाग के सरकारी कर्मचारी दुलारचंद बैठा के घर नगद समेत लगभग तीन लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरी की घटना देर रात की बताई जा रही है,क्योंकि दुलारचंद का भगना और भतीजा रात को बत्ती जलाया था,और लगभग इगारह बजे तक पास पड़ोस में सब जगे हुए थे।दुलारचंद बैठा अपने रिश्तेदार के घर मरनी में गए हुए थे।चोरों ने दुलारचंद के घर में पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़कर नही खोलकर दाखिल हुए,और बड़े इत्मीनान से चोरी की है,घर में तीन से चार कमरे हैं ,सभी कमरों के एक एक समान को तितर बितर कर चोरी की है,लगता है इनकम टैक्स वालों का रेड पड़ा है।दुलारचंद ने बताया की 15हजार रुपए नगद और ढाई लाख रुपए मूल्य का जेवर की चोरी हुई है। चोरों का एक बड़ी टीम है ,जो क्षेत्र में रैंकी करता है की किसका घर वाला बाहर गया है,घर के लोगों को बाहर जाने की खबर पक्की होने पर घटना को अंजाम दिया जाता है। इस घटना में भी दुलारचंद तीन दिनों के लिए गया था,पूर्व में विनय के घर हुए चोरी में विनय दो दिनों के लिए छठ मनाने अपने ससुराल गया था ,उसी तरह मुख्य बाजार में ज्वेलर की दुकान में चोरी हुई थी,लेकिन पुलिस को कोई फलाफल प्राप्त नहीं हुआ। चंदवा थानेदार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर आकर गहन छान बीन किया है,और गृह मालिक को आश्वासन दिया है की जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। चंदवा में पूर्व के थानेदारों ने तो चोरों को पकड़ पाने में विफल रहे,लेकिन वर्तमान थानेदार बबलू कुमार इस तरह के अपराध को चुटकियों में सुलझा देने के लिए जाने जाते हैं,इसलिए लोगों को उम्मीद है की इस घटना का उद्भेदन जल्द ही करेंगे।
