वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने जन आक्रोश रैली निकाली

0

वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने जन आक्रोश रैली निकाली

 

लातेहार गारू प्रखंड में वन विभाग के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जन आक्रोश रैली निकाली।जिसका नेतृत्व चतरा लोकसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रोहित कुमार गुप्ता एवं जिप सदस्य कन्हाई सिंह कर रहे थे। आक्रोश रैली में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष सामील हुए।यह आक्रोश रैली अरमु चौक से चल कर वन कार्यालय परिसर पहुंची। कार्यालय का घेराव किया, इस दौरान जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग के द्वारा समुदाय वन पट्टा देने में रोड़ा बन रही है जिसके कारण गांव में ग्रामीणों को वनपटा नहीं मिल पा रहा है साथ ही वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों से ग्रामीणों को छती होने पर समय पर मुआवजा एवं बम पटाखा मिटी तेल लाइट नहीं दिया जाता है । उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा ग्रास प्लॉट बनाने के नाम पर मोटे मोटे जंगल से लकड़ी की कटाई की जाती है जिसे जंगल काफी छती होती है जबकि ग्रामीणों के द्वारा घरेलू उपयोग करने के लिए जंगल से सूखी लकड़ी लाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है इस दौरान चतरा लोकसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी रोहित गुप्ता ने कहा कि वन विभाग के द्वारा तेंदूपत्ता के ठेकेदारों से मिलकर वन विभाग के द्वारा कारोबार किया जाता है। वन विभाग के द्वारा एक दो बोड़ा तेंदूपत्ता जप्त कर और भोले भाले गरीबों को मुकदमा कर केश में फंसा दिया जाता है जिससे भोले भाले ग्रामीण परेशान हो जाते हैं और जंगल में रोड बनाने के लिए ठेकेदारों द्वारा एनओसी मांग करने पर लंबे समय तक वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं दिया जाता है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य प्रभावित होता है मौके कल्याण बृजिया, बबीता देवी, शिव शंकर सिंह, मंगल बृजिया, शशि भूषण यादव, उप मुखिया सकलदीप उरांव समेत काफी संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *