वज्रपात ने दो महिलाओं को लिया अपने चपेट में, एक की हुई मौत

बज्रपात से एक की हुई मौत वही एक गंभीर रूप से घायल
पाटन (पलामू ): पलामू जिला के नावाजयपुर थाना क्षेत्र मे शनिवार शाम करीबन 05:00बजे दो व्यक्ति बज्रापत की चपेट आ गए जिसमे धनगरडीहा निवासी कमलेश मोची,पिता-विश्वनाथ मोची उम्र 45वर्ष की मौत हो गई!ज़ब की पंकज यादव पिता -ब्रह्मदेव यादव उम्र 28वर्ष मँझेेाेली निवासी ने भी बज्रापत की चपेट मे आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, सुचना मिलते ही नावाजयपुर थाना पुलिस प्रशासन ने घायल व्यक्ति के परिजनों के द्वारा त्वरित इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल मेदीनीनगर भेज दिया गया!वही मृत व्यक्ति के शव को कब्जे मे लिया और नावाजयपुर थाना पुलिस प्रशासन ने बताया की अग्रिम कार्यवाई जा रही है!