विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की। संचालक संजय कुमार ने किया।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है भारत में भारत में तंबाकू सेवन से प्रतिवर्ष 20 लाख लोगों की मौत होती है इसके बावजूद भी तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है यह देश हित में चिंता का विषय है तंबाकू सेवन से कैंसर होता है फेफड़ा ,मुंह ,पिताशय, जीभ को नुकसान पहुंचता है। महिलाओं में प्रजनन क्षमता में कमी होती है। 41% पुरुष एवं 39% महिलाएं भारतीय घर में परोक्ष रूप से धूम्रपान करती हैं । हृदय रोगों का खतरा 20 से 30% बढ़ता है। देश में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू सेवन करते हैं हालांकि देश में सार्वजनिक रूप से धूम्रपान पर प्रतिबंध है उसके बावजूद बड़ी संख्या में घर बाहर एवं कार्य स्थलों पर लोग धूम्रपान के शिकार बन रहे हैं । मोर्चा अध्यक्ष ने युवा वर्ग से अपील किया कि जिंदगी को चुने तंबाकू को नहीं युवा धूम्रपान एवं नशा पान से बच्चे का निर्माण हो सके। शिवनारायण साह ने युवाओं से अपील किया कि तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान से बचे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर जयपाल मोची किशनाराम रामराज राम राधा मोहन सिंह नानक सिंह संतोष विश्वकर्मा मनोज सिंह राम यादव राम दिलीप कुमार हीरामन मांझी उमेश पासवान राजू राम संजय चौरसिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। रामनरेश महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।