विश्व रंगमंच दिवस पर रांची में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव, गिरिडीह की ‘आईना’ टीम करेगी प्रस्तुति
विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर युवा नाट्य संगीत अकादमी राॅची के द्वारा आयोजित 4 दिवसीय 12 वां छोटानागपुर राष्ट्रीय नट्य महोत्सव का आयोजन दिनांक 27 से 30 मार्च तक आड्रे हाउस राँची में हो रहा है ।गिरिडीह की सांस्कृतिक संस्था आईना की सात सदस्यीय टीम नाटक आशियाना लेकर गई है जिसके लेखक जितेंद्र मित्तल तथा निर्देशक रंगकर्मी महेश अमन हैं।
,नाटक देश को अराजकता से मुक्त करने तथा दश की सुरक्षा पर आधारित है।जिसमें दक्षिण भारतीय की भूमिका में आदित्य अमन, बंगाली की भूमिका में अंशु,झरखण्डी की भूमिका में तरुण,बिहारी की भूमिका में ऋषभ नंदन तथा वीरांगना की भूमिका में प्रार्थना ने मुख्य भूमिका निभाई है।संगीत व प्रकाश व्यवस्था अक्षत ने संभाली है।
