विश्व हिंदू परिषद ने प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक माननीय देवकीनंदन ठाकुर जी को सम्मानित किया
विश्व हिंदू परिषद ने प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक माननीय देवकीनंदन ठाकुर जी को सम्मानित किया
विश्व हिंदू परिषद और परिषद के आयाम बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने प्रसिद्ध कथा वाचक माननीय देवकी नन्दन ठाकुर जी से मुलाकात कर उनका स्वागत सत्कार किया और अंग वस्त्र और श्रीमद् भागवत गीता की भेंट देकर उनको सम्मानित किया। महान संत को विश्व हिंदू परिषद पलामू के क्रिया कलापों से अवगत कराया गया।
ठाकुर जी ने सभी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि हिंदुत्व को जीवन में उतारना होगा। तिलक विहीन ललाट और शिखा विहीन चोटी हिंदुत्व का परिचायक नहीं।
हम सब को मन, कर्म और वचन से हिंदुत्व को धारण करना होगा। सोशल मीडिया और समाचार पत्र से हिंदुत्व का उत्थान नहीं होगा। इसके लिए हमें परमात्मा पर भरोसा कर के दिन रात हिंदुत्व को धारण करना होगा।
धर्म धारण की जाती है। हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है, और हमें हिंदुत्व को अपने जीवन पद्धति में सम्मिलित करना होगा।
प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, संपर्क प्रमुख किशोर पाण्डेय, बलो पासना प्रमुख विकास कुमार कश्यप, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, नगर अध्यक्ष दीपक कुमार, नगर बजरंग दल संयोजक आकाश कुमार, नगर सह संयोजक दिलीप गिरी, सह मंत्री आशीष चौरसिया, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, अधिवक्ता शशि भूषण दुबे, सम्मानित कार्यकर्ता सूरज कुमार, रौशन उपाध्याय, अभिषेक सिंह, सोनू कुमार, बीमातृ शक्ति _ दुर्गा वाहिनी से आरती कश्यप, चंपा देवी, संगीता देवी, आराधना कुमारी, सुधीर कुमार, प्रकाश विश्वकर्मा, सतीश कुमार मेहता, रमाशंकर प्रसाद, शीतल प्रसाद तिवारी, धनंजय सोनी, लक्ष्मी कांत सोनी, रौशन मेहता,बी अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, अमलेश पासवान, रंजन ठाकुर, इत्यादि शामिल रहे।
