“विकसित भारत युवा संसद 2025 एनएसएस स्वयंसेवकों ने छात्रों को किया प्रेरित”

आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 स्वयंसेवक प्रिंस, सुधांशु ,राहुल कौशल , संस्कार ने श्री आर के महिला कॉलेज, एल बी कॉलेज मिर्जागंज के के वर्मा इविंग कॉलेज, निर्मल महतो ईवनिंग कॉलेज गिरिडीह ,एस आई टी कॉलेज गिरिडीह , के आई टी कॉलेज गिरिडीह स्कॉलर बी.एड. कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य से मिल के विकसित भारत युवा संसद 2025 के बारे जानकारी प्रदान की और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया ।