विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
“विकसित भारत संकल्प यात्रा”का जागरूकता रथ बुधवार को पलामू जिला के हैदरनगर प्रखंड पहुंचा। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बभंडी में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, किसान, छात्र,महिला स्वयं सहयता समूह और ग्रामीण जनता के मध्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी को जागरूकता के विभिन्न साधनों द्वारा साझा किया गया। कार्यक्रम दौरान पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल लाभार्थी द्वारा आमजन के साथ अपना अनुभव साझा कर सत्र सतत कृषि गतिविधियों के संदर्भ में भी प्रगतिशील किसानों को अवगत करवाया गया।