“विद्यालय से बाहर बच्चों के नामांकन को लेकर गढ़वा में दो दिवसीय अनुश्रवण अभियान”
गढ़वा:–गढ़वा जिले में संचालित रुवार कार्यक्रम विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों से संबंधित नामांकन अभियान शिशु पंजी अद्यतन एमडीएम यू डाइस के ड्रॉप आउट ड्रॉप बॉक्स के बच्चों की स्थिति नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय का एवं अन्य गतिविधियों का अनुसरण हेतु राज्य स्तरीय अनुसंधान दल श्रीमती बिनीता तिर्की, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एवं श्री अमित कुमार, स्टेट फील्ड मैनेजर के द्वारा दिनांक 15 मई 2025 से 16 मई 2025 तक कुल दो दिवस जिले के पांच विद्यालय का अनुश्रवण किया गया। जिल स्तर पर सभी beeo bpo bpm ke साथ बैठक कर आवश्यक निदेश दिया गया ।
- 10जून तक सभी विद्यालय शिशु पंजी अद्यतन कर प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
- विद्यालय के ड्रॉप बॉक्स में मौजूद बच्चों का प्रोग्रेशन के शून्य करेंगे।
- चिन्हित एवं नव चिन्हित विद्यालय से बहार के बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन उम्र आधरित वर्ग में कराएंगे।
- रूआर कार्यक्रम का लिंक शतप्रतिशत विद्यालयों के द्वारा भरा जाएगा।
- विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम लगातार संचालित करना है।
- MDM मेनू के आधार पर एवं पूरी साफ सफाई के साथ बनाना है।
- ICT lab, SMART Class ka उपयोग समय सारणी में रख कर प्रतिदिन किया जाना है।
- प्राप्त Text book का वितरण यथाशीघ विद्यालय तक को कर देना है।
