विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से झंडोतोलन स्थल के ठीक सामने लहराता रहा काला झंडा कार्यवाही की मांग की

विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से झंडोतोलन स्थल के ठीक सामने लहराता रहा काला झंडा कार्रवाई की मांग
बालूमाथ उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण शान से फहराया जाने वाला तिरंगा के ठीक सामने विरोध का प्रतीक काला झंडा घंटो लहराता रहा और विद्यालय प्रबंधन इस झंडे को हटाने में कोई रुचि नहीं दिखाई ।मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ उच्च विद्यालय में झंडा तोलन का समय 10:00 बजे निर्धारित की गई थी जब बालूमाथ के पदाधिकारी राजनीतिक दल एवं मीडिया व गणमान्य लोग झंडा तोलन करने पहुंचे तो देखा गया कि झंडोंतोलन स्थल के सामने एक बड़ा काला झंडा लहरा रहा है ।और बिना काला झंडा को उतारे हुए प्रधानाध्यपिका रूबी बानो तिरंगा झंडा का झंडातोलन करना चाह रही थी ।इसी बीच मीडिया कर्मियों द्वारा काला झंडा लगाने का उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो प्रधानाचार्य रूबी बानो जवाब नहीं देते नहीं बना ।फिर विद्यालय के एक शिक्षक राजीव रंजन पांडे द्वारा काला झंडा को उतारा गया ।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने काला झंडा लगाने का जमकर विरोध किया ।ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त से मांग करते हुए कहा है कि आखिर किस परिस्थिति में गणतंत्र दिवस के दिन विरोध का प्रतीक माने जाने वाले काला झंडा लगाया गया था ।इसकी जाँच कर कार्यवाही की जाये ।