विधायक व महंत ने फीता काटकर किया कदमडीह दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।
विधायक व महंत ने फीता काटकर किया कदमडीह दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कदमडीह चांडिल द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन महाषस्टी के पावन अवसर पर मुख्य अथिति ईचागढ़ विधायक सविता महतो व चांडिल पारडीह के कालीमंदिर जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती ने संयुक्त रूप से पिता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया।
इस दौरान कमिटी के द्वारा सरायकेला एसपी ड्रा० विमल कुमार डीएसपी संजय कुमार सिंह सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर और चुनरी उड़ा कर सम्मानित किया। इस दौरन विधायक ने ईचागढ एवं प्रदेशवासियों के लिए माता रानी से सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने का प्राथना किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, समाजसेवी राकेश वर्मा, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, सपन कुमार गुप्ता, संजय चौधरी, स्नेहा महतो, शिल्पी महतो, चंदन वर्मा, राजू दत्ता आदि कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

