विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास एवम नल जल का भूमि पूजन किया

विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास एवम नल जल का भूमि पूजन किया
इंडई | प्रखंड के जरही गांव में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने । मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुंदरीकरण योजना अंतर्गत देवगाना पीएमजीएसवाई रोड से जरही चारमुहान रोड तक पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इसके पूर्व – क्षेत्रीय विधायक द्वारा रारो एवं तसरार गांव में नल जल योजना का भूमि पूजन किया। शिलान्यास के पहले क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने शेरे भानु जिंदाबाद, विकास पुरुष – जिंदाबाद, क्षेत्र का विधायक कैसा हो, भानु प्रताप शाही जैसा हो के नारे लगा रहे थे। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सड़क विकास का आईना होता है। सड़क से ही विकास की शुरुआत होती है। अगर किसी क्षेत्र में अच्छी सड़क नहीं तो वहां का विकास अधूरा है। साथ ही कहा कि डंडई प्रखंड में सड़कों का – जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जात पात से ऊपर उठकर हम विकास की राजनीति करते हैं। विधायक ने कहा कि एक समय ऐसा था कि क्षेत्र में सड़कों – की हालत काफी जर्जर और बदतर थी। क्षेत्र में बिजली नहीं थी। यहां के बच्चों – को पढ़ने के लिए कॉलेज नहीं था। आज धीरे-धीर हर एक काम को पूरा करने का काम कर रहा हूं। जरही के बाद विधायक भानु प्रताप शाही ने झोंतर गांव में भी सड़क का शिलान्यास किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, भाजपा महिला मोर्चा कि जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सरवन चंद्रवंशी विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम, राजेंद्र प्रसाद उर्फ गुरुजी, प्रमुख प्रतिनिधि घूरबीगण बैठा, भगत दयानंद यादव, कल्याण विभाग विधायक प्रतिनिधी अलख निरंजन प्रसाद, मनोज सिंह, शारदा देवी, विष्णु यादव, ऐसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिलबर राम, जयकृष्ण चौधरी ,सहित काफी संख्या में ग्रामीण थे।