विधायक ने प्राइम मोटर्स ई रिक्शा शोरूम का विधिवत फीता कर किया उद्घाटन

विधायक ने प्राइम मोटर्स ई रिक्शा शोरूम का विधिवत फीता कर किया उद्घाटन
पचंबा रोड स्थित बिशनपुर में शुक्रवार को गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने प्राइम मोटर्स ई रिक्शा शोरूम का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया। मौके पर पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। बताया गया कि सम्राट कंपनी की टोटो इस शोरूम में उपलब्ध रहेगा। शोरूम के डीलर जीशान इकबाल और चयन सिंह ने बताया कि यह टोटो 4 घंटे में फुल चार्ज होकर 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जिससे टोटो चालक को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि शोरूम में फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। जहां आसान किस्तों पर टोटो खरीद सकते हैं। डॉ.सरफराज अहमद ने बताया कि बैटरी से चलने वाली ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन करने का आज अवसर प्राप्त हुआ। आज के समय में प्रदूषण एक बड़ा कारण बन गया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार टोटो और स्कूटी पर्यावरण के लिए बेस्ट है। कहा की ई रिक्शा से प्रदूषण नहीं फैलता है। इस शोरूम के उद्घाटन के लिए संचालक को बधाई दी।
मौके पर जेएमएम नेता सईद अख्तर,वार्ड पार्षद बुलंद अख्तर,शारिक एकबाल अनिल अभिषेक डब्लू रिंकु सहित कई लोग मौजूद थे।