विधायक ने किया मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास

विधायक ने किया मुख्य मंत्री सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास।
मनिका-मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को मनिका प्रखंड अंतर्गत सोनी पहाड़ से कुई होते कमरू तक 6.50 किलोमीटर मुख्य मंत्री सड़क निर्माण योजना से बनने वाली सड़क की शिलान्यास किया। इस दौरान योजना के अभिकर्ता कुमार एंड राय कंस्ट्रक्शन के संजय राय,दिलीप चौधरी,कार्तिक तिवारी के साथ काफी संख्या में क्षेत्र के जनता उपस्थित थे।योजना के अभिकर्ता संजय राय ने बताया की 6.36 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के लिए वे दो वर्षों से प्रयासरत थे इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग मुख्यालय से जुड़ जायेंगे। इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की इस सड़क के निर्माण की मांग क्षेत्र के जनता के द्वारा काफी लंबे अरसे से किया जा रहा था जिसे हमने प्रयास कर आज पूरा कर दिया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, बीस सूत्री सदस्य तसलीम अंसारी, पूर्व मुखिया संजय सिंह,सुरेंद्र भारती, बृंद बिहारी यादव, कामेश्वर यादव, विजय राय, शंकर दुबे, डिग्लू राय, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।