विधायक के भानु प्रताप शाही ने प्रखंड अधिकारी भावन एवम सड़क का शिलान्यास किया

0

विधायक के भानु प्रताप शाही ने प्रखंड अधिकारी भावन एवम सड़क का शिलान्यास किया

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक भानू प्रताप शारों ने
आज दिन शनिवार को डंडई प्रखंड मुख्यालय के प्रखण्ड भवन मुख्य निर्माण कार्य योजनान्तर्गत गढ़वा जिला के डंडई प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी/ पर्यक्षीय / तृतीय / चतुर्थवगीय कर्मचारी आवास निर्माण तथ प्रखण्ड परिसर का विकास एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बौलिया होते हुए विशुनिया तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास ।

वहीं शिल्यान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक भानू ने कहा की हमसे पहले भी यह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 विधायक बने, लेकिन डंडई प्रखंड में आज हमारे द्वारा कई बेजनाओं जैसे प्रखण्ड के मेरे द्वारा किया गया से बखोला गए है। वहीं उन्होंन पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव पर निशाना साधते हुए कहा
कि विरोधी विरोध करते रहेंगे और हम एक से बढ़ कर एक विकास योजनाओं को लाकर
उसका जबाब देते रहेंगे। जिन लोगों ने 51 असहाय बहनों का शादी पर टिप्पणी कर रहे
हैं,

साथ ही साथ जेएमएम छोड़ कर रामनाथ पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा में सामिल हुआ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सरवन कुमार चंद्रवंशी के अध्यक्षता कार्यकर्म किया गया एवं मंच का संचालन किया उपभाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने किया। जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि घुरविग्न बैठा, ऐसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिलबर कुमार,
प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी जागो माहतो,जयकृष्णा चौधरी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम, अलख निरंजन प्रसाद सहित अन्य भाजपाइयों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *