विधायक बनने के बाद किसी भी ब्लॉक में कोई काम को लेकर एक बार से दोबारा नहीं दौड़ना पड़ेगा किसी भी जनता को ।इसकी गारंटी है _जागृति दुबे

विधायक बनने के बाद किसी भी ब्लॉक में कोई काम को लेकर एक बार से दोबारा नहीं दौड़ना पड़ेगा किसी भी जनता को ।
इसकी गारंटी है _जागृति दुबे

डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने के और भारी मतों से विजई बनाने का किया अपील।
और दीपावली की शुभकामनाएं दी।

जागृति दुबे ने 5 साल में विकाश करने का किया वादा।

बिश्रामपुर मझिआंव विधान सभा क्षेत्र में अगर आप विकाश चाहते है तो डीजल पंप छाप पर बटन दबा कर विजई बनावे।

किसी भी ब्लॉक में जनता को एक काम को लेकर बार बार नहीं दौड़ना पड़ेगा इसकी गारंटी है।

झारखंड युवा विकाश पार्टी के उम्मीदवार जागृति दुबे ने आज 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ने जनता से कहा कि विश्रामपुर क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम होगा। इससे किसानों में खुशहाली आएगी। इसके अलावा यहां के महिलाओं के उत्थान और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य होगा। रोटी, कपड़ा, मकान आदि आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का सीधा लाभ क्षेत्र के जनता को मिलेगा। गरीबों को पक्का आवास, हर घर तक नल से जल की सुविधा देकर शुद्ध पेयजलापूर्ति की जायेगी।
बहन- दीदियों की सुरक्षा की गारंटी रहेगी। महिलाओं के लिए हर प्रखंड में महिला थाना, शिक्षा के लिए बालिका स्कूल, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर शिक्षा आदि तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जायेगी। इसबार जनता ने मन बना लिया है कि विश्रामपुर क्षेत्र में बदलाव करना जरुरी है । विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास का मॉडल तैयार होगा। इसके साथ साथ जनता से वादा किया है कि विधान सभा क्षेत्र के कोई भी ब्लॉक में एक काम को लेकर जनता को बार बार दौड़ना नहीं पड़ेगा इसकी गारंटी है। इसकी वादा है। मौके पर सोनू विश्वकर्मा, अंजार खान, बबलु राम, मुंशी पासवान, राकेश राजन, रमेश कुमार सिंह, मंटू सिंह,बाबूलाल चौधरी, सहित कई लोग मौजूद थे।