विधायक आलोक चौरसिया के द्वारा दो सडकों का किया शिलान्यास

डालटनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया के द्वारा दो सड़क का शिलान्यास किया गया , आलोक चौरसिया ने कहा कि वहां के रास्ते में आवागमन दुभर हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा यह मांग लगातार मांगा जा रहा था कि सड़क की हालत अच्छी नहीं है और हमें सड़क की अति आवश्यकता है
किन-किन सड़क का हुआ शिलान्यास
जिसमें ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सूरज पांडे के घर से चेड़ाबार भाया जय दुबे के घर तक पथ निर्माण का कार्य और दूसरा ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हरिहर प्रजापति के घर से वृंदावन तिवारी के घर तक भाया कुम्हार टोला पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक आलोक कुमार चौरसिया के द्वारा किया गया।
उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा अपने वर्तमान विधायक आलोक चौरसिया को आभार व्यक्त किया गया । मौके पर पूर्व ज़िला पार्षद संटू चौरसिया ,उप प्रमुख सुनील सिंह ,भीष्म चौरसिया, बबलू चौरसिया , जय दुबे, प्रेमलाल चौधरी ,नन्हक तिवारी, श्रवण ओझा, सिकेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी ,वीरेंद्र दुबे ,अम्लेष चौरसिया समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे ।