वेनेजुएला के राष्ट्रपति का चौंकाने वाला ऐलान, 1 अक्टूबर से शुरू होगा क्रिसमस फेस्टिवल

पूरी दुनिया क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाती है, लेकिन वेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मादुरो सितंबर में क्रिसमस की फीलिंग ले रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने उत्सव का ऐलान 1 अक्टूबर को ही कर दिया है.मादुरो का हर सोमवार एक टीवी शो आता है, जिसमें उन्होंने अपने दर्शकों को खुश करने के लिए कह दिया कि सितंबर में ही क्रिसमस की खुशबू आ रही है. मादुरो का कहना था कि इस साल सभी को धन्यवाद करने के लिए और सम्मान करने के लिए वह 1 अक्टूबर को क्रिसमस की शुरुआत कर रहे हैं. यह क्रिसमस सभी के लिए शांति, खुशी और सुरक्षा के साथ आया है.