वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू के तत्वाधान में स्व0 रामविलास पासवान का जयंती धुमधाम से मनाया गया

*वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू के तत्वाधान में
स्व0 रामविलास पासवान का जयंती धुमधाम से मनाया गया!*
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला अध्यक्ष संदीप पासवान के डालटनगंज आवास पर एक बैठक का आयोजन कर स्व0 रामविलास पासवान के जयंती बडे़ ही धुमधाम से मनाया गया इस बैठक के मुख्य अतिथि वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू प्रमंडल कमिटी के अध्यक्ष सुनील पासवान के द्बारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने पासवान जी के चित्र पर बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात उदय मांझी जी के द्बारा पासवान जी पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया उसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने पासवान जी के जीवनी एवं क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला एवं उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया!
साथ ही वर्तमान में चौकीदार के मुद्दे पर भी सभी लोगों ने अपने विचार रखे एवं सभी लोग ने इस मुद्दे पर तन मन धन के साथ सहयोग कर इसको अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया!
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला अध्यक्ष संदीप पासवान एवं संचालन जिला महासचिव संजय पासवान ने किया इस बैठक के मुख्य अतिथि वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू प्रमंडल कमिटी के अध्यक्ष सुनील पासवान सहित प्रमंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान एवं उदय मांझी जिला उपाध्यक्ष बिनय पासवान, अरविंद पासवान, अशोक पासवान, सतीश पासवान, जिला प्रवक्ता बिनय मांझी, संगठन सचिव रघुनाथ पासवान, कार्यालय सचिव राजनारायण पासवान, वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव कुमार पासवान उर्फ बंटु , विवेक पासवान, रीतेश पासवान, नीतेश पासवान,मोहन पासवान, इंदु देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे!