वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति का एक शिष्टमंडल पांकी विधायक से की मुलाकात
आज वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला कमिटी का एक शिष्टमंडल पांकी विधायक शशिभूषण मेहता से उनके लेस्लीगंज आवास पर की मुलाकात!
आज दोपहर लगभग 12 बजे माननीय विधायक शशिभूषण मेहता जी ने वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू जिला अध्यक्ष संदीप पासवान को फोन किए और बोले कि अध्यक्ष जी मैं जो आपके कमिटी के समक्ष एक वादा किया था वो मैं पुरा करना चाहता हूँ अगर समय है तो मेरे आवास पर आ जाइए बैठकर बात करते हैं उसके बाद हमलोग उनके आवास पर गए जैसा कि आप सभी को बता दें कि हमलोग उनसे मांग किया था कि आपके विधान सभा क्षेत्र पांकी एवं लेस्लीगंज में पासवान समाज के वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल एवं पासवान समाज के आन बान शान रामविलास पासवान के आदम कद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया था!
इसी सिलसिले में आज विधायक जी ने कहे कि आपलोग वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के माध्यम से दोनों जगह जमीन का व्यवस्था करवाइए बाकी प्रतिमा लगवाने का काम मैं करुंगा!
उसके बाद विधायक जी का एक कार्यक्रम जैतुखाड में था
साथ में हमलोग भी उनके साथ गए! जहाँ मैला नदी पर एक पुल का निर्माण उनके द्बारा करवाया जा रहा है उसमें हमलोग बोले कि श्रीमान इस पुल का नाम रामविलास पासवान सेतु होना चाहिए जिसे वो सहर्ष स्वीकार कर लिया एवं बोले कि अगर यहाँ के लोग जमीन मुहैया करा दें तो मैं रामविलास पासवान का आदमकद प्रतिमा स्थापित कर एवं एक रामविलास पासवान द्बार का निर्माण कर उसका अनावरण माननीय चिराग पासवान जी से करा दुंगा जमीन मुहैया कराने की जिम्मेदारी अरविंद पासवान, शिक्षक को सौंपा गया!
साथ ही पांकी एवं लेस्लीगंज में जगह मुहैया कराने के लिए जिला अध्यक्ष संदीप पासवान ने कहा कि मैं बहुत जल्द अपने पासवान लोग से बात कर आपको सूचित करते हैं इस शिष्टमंडल में वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति पलामू प्रमंडल कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, जिला महासचिव संजय पासवान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पासवान, संरक्षक अरविंद पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे!
