उत्पाद विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

0

विदेशी शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का छापेमारी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जरीडीह थाना अंतर्गत खुटरी पंचायत में अवैध विदेशी शराब का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा है ।उनके द्वारा इस सूचना की सत्यापन एवं छापामारी हेतु निरीक्षक उत्पाद सदर एवं निरीक्षक उत्पाद बेरमो के पर्यवेक्षण में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया । छापामारी दल द्वारा आज खुटरी पंचायत अंतर्गत छपरगुटू ग्राम मे तीन कमरे वाले खपरैल घर में छापामारी की गई ।तलाशी के क्रम में imperial blue whisky (375ml) का 63 पेटी (567 litre) बरामद हुआ।इसके साथ ही विभिन्न ब्रांड के ढक्कन लगभग 10000 पीस , खाली बोतल 2000 पीस लेबल आदि बरामद हुआ। घटनास्थल से अवैध शराब तस्कर छापामारी दल के पहुँचने के पूर्व ही फरार हो गये। तस्करी में शामिल अभियुक्त पवन नायक, राजेश नायक, हरी महतो ,संतोष मरांडी , सागर एवम् अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।
छापा मारी दल में संजीत देव निरीक्षक उत्पाद सदर, विजय कुमार पाल निरीक्षक उत्पाद बेरमो,दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद, कृष्णा कुमार प्रजापति एवम प्रतिनियुक्त गृह रक्षक भी साथ में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *