उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान मृत प्रतिभागियों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के दरम्यान मृत प्रतिभागियों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दे हेमन्त सरकार: शत्रुघ्न कुमार शत्रु
1 सितंबर 2024(मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर राज्य में 583 पदों के लिए उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया के दरम्यान दौड़ने के क्रम में बेहोश होकर गिरने से 10 प्रतिभागियों की दुखद मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इसके लिए राज्य सरकार की अव्यवस्था व भीषण लापरवाही को जवाबदेह ठहराया है।
प्रेस बयान में उन्होंने कहा है कि झारखण्ड क्रांति मंच राज्य की हेमन्त सरकार से सभी मृतकों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रूपए मुआवजा व सरकारी नौकरी समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग किया है।
बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि चुनाव जीतने के लिए बेरोज़गारी भत्ता समेत अन्य सुविधाएं देने की घोषणा करनेवाली हेमन्त सरकार की संवेदनहीनता के कारण 6 लाख प्रतिभागियों को बगैर मेडिकल सुविधाओं के जानवरों की तरह दौड़ाने से जिनके घर मर्मांतक वेदना जनित शून्यता से चीख-पुकार मची है,उसकी भरपाई कौन करेगा? उन्होंने इस जानलेवा बहाली में छत्तरपुर कौवल के निवासी श्री गिरिजा दास के यूपीएससी की तैयारी कर रहे मेधावी सुपुत्र श्री पवन कुमार उर्फ गुड्डू के हृदयविदारक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति करार दिया है।