उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा गढ़वा में रंगोली प्रतियोगिता

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा गढ़वा में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की छात्रा सादिया मुस्कान द्वारा बनाई गई रंगोली को प्रथम स्थान,
जोया परवीन द्वारा बनाई गई रंगोली तथा जस्मीन खान व अदीबा खातून द्वारा बनाई गई रंगोली को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान
तथा शुभम कुमार, पीयूष कुमार,सादिया परवीन ,छोटू कुमार द्वारा बनाई गई रंगोली एवं हरिओम कुमार द्वारा बनाई गई रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक नीरज श्रीधर ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में पहली बार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें सम्मिलित हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर ऐसा लग रहा है कि यदि इन्हें उचित मार्गदर्शन व परिवेश प्राप्त हो तो ये भविष्य में अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय पहचान बनाने में सक्षम हो सकेंगे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबीता देवी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर होनी ही चाहिए।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सादिया मुस्कान ने कहा कि मुझे आज अपनी प्रतिभा के बल पर जो उपलब्धि मिली है उससे मैं बहुत खुश हूँ। यदि मुझे मौका मिला तो मैं इस क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश करूंगी।