उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कॉलर बी.एड.कॉलेज गिरिडीह में बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन…

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कॉलर बी.एड.कॉलेज गिरिडीह में बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन…
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति अल्का हेंब्रम की अध्यक्षता में स्कॉलर बी.एड.कॉलेज गिरिडीह में जिला में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बाल विवाह के दुष्परिणामों, पॉक्सो, नशे से होने वाली हानियों, साइबर अपराध, बाल मजदूरी एवम बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति अल्का हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में गिरिडीह बाल विवाह को लेकर चौथे स्थान पर है जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है और इसमें शिक्षको एवम बच्चों की अहम भूमिका है। बाल विवाह जैसे अभिशाप को हमारे समाज से मिटाने के लिए आप सबको इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। जिला बाल से संरक्षण इकाई गिरिडीह की संरक्षण पदाधिकारी श्रीमति श्यामा प्रसाद ने बाल संरक्षण एवम विभिन्न योजनाओं को लेकर परामर्श दिया। डालसा के सदस्य रविकांत शर्मा ने पॉक्सो को लेकर जानकारी दिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शालिनी एवम शिक्षकगण उपस्थित थे।