उपायुक्त ने स्किल कॉउंसिल फ़ॉर माइनिंग सेंटर का द्वीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
उपायुक्त ने स्किल कॉउंसिल फ़ॉर माइनिंग सेंटर का द्वीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
बेरोजगार चालकों को सीसीएल द्वारा लोडर प्रशिक्षण देकर दिया जाएगा रोजगार -उपायुक्त अबू इमरान
प्रथम पाली में 60 युवाओं को स्किल लोडर प्रशिक्षण दिया जाएगा
प्रशिक्षणार्थियों को रहने खाने की पूरी है सुविधाएं
प्रभावित क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर ले सकेंगे कोल कंपनी में रोजगार
सिमरिया : प्रखंड क्षेत्र के मुरवे स्थित नव निर्मित स्टेडियम में सोमवार को सीसीएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम लोडर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अबु इमरान पहुँचे। जहां आयोजित सीसीएल द्वारा कार्यक्रम कॉउंसिल स्किल माइनिंग सेंटर (लोडर प्रशिक्षण) का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोडर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिस क्षेत्र में कम्पनियां खुलता है तो उस क्षेत्र के लोगों को तकनीकी शिक्षा के अभाव में उक्त कम्पनी में नौकरी नहीं मिल पाती है। जिससे युवाओं में बेरोजगारी एवं निराशा हाथ लगती है एवं ठगे महसूस करते हैं। जिसे देखते हुए सीसीएल द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए खोला गया है ।अब प्रभावित क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर कहीं भी कम्पनी में काम कर सकेंगे। सीसीएल सिविल/सीएसआर महाप्रबंधक सिद्धार्थ शंकर लाल ने बताया की खनन क्षेत्र के लिए कौशल परिषद, नई दिल्ली ने जिले में 60 परियोजना प्रभावित व्यक्तियों (पीएपी) के लिए एक अल्पकालिक प्रशिक्षण परियोजना के लिए जिला समाहरणालय, चतरा के सहयोग से 4 नवंबर 2023 को सीएसआर के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रांची के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था। चतरा का प्रशिक्षण परियोजना का उद्घाटन 28 दिसंबर 2023 को तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। लोडर ऑपरेटर (खनन) की नौकरी की भूमिका में पहले बैच के लिए प्रशिक्षण 5 फरवरी 2024 को शुरू किया गया है जिसका प्रारंभ सिमरिया मुरवे स्टेडियम में किया गया। मौके पर उपायुक्त एवं अतिथियों ने प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध डिजिटल मशीन का अवलोकन करते हुए खुद चला कर देखा। साथ हीं प्रशिक्षकों के रहने खाने आदि सभी सुविधाओं का जानकारी लिया। बताते चलें कि यह प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण है। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी सन्नी राज सिमरिया, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उराँव, जिला परिवहन पदाधिकारी चतरा इंद्र कुमार , खेल पदाधिकारी तुषार राय , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमरिया विनय कुमार,अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार दुबे, सहित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से सिद्धार्थ शंकर लाल, महाप्रबंधक, सिविल/सीएसआर, सीसीएल, अनुप कुमार, स्टाफ ऑफिसर (पी एंड ए) और मोहसिन रजा, नोडल ऑफिसर, सीएसआर, सीसीएल के साथ विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल नवनीत कुमार, प्रमुख-व्यवसाय विकास और संचालन, एससीएमएस ने कार्यक्रम की मेजबानी की और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। श्री नवनीत ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण केंद्र का भृमन कराया। मौके पर बीपीओ राजेश पासवान, मुखिया नितेश कुमार सिंह, तौकीर अहमद, माहो सिंह के अलावे दर्जनों प्रशिक्षण ले रहे युवक शामिल थे।
