उपायुक्त ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर क्षेत्र का किया दौरा,

मेदिनीनगर (पलामू)
===========================
उपायुक्त ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर डाल्टनगंज एवं छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा
ईआरओ और एईआरओ के स्तर से निष्पादित प्रपत्रों की सुपर चेकिंग की
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर 76-डालटनगंज एवं 78-छतरपुर(अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के मेदिनीनगर नगर निगम, चैनपुर एवं पाटन प्रखंड के अंतर्गत अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में प्राप्त दावा / आपति सम्बन्धी प्रपत्रों का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के स्तर से निष्पादित किये गए प्रपत्रों की सुपर चेकिंग की। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़ने, विलोपन एवं सुधार सम्बन्धी प्रविष्टियो की जाँच हेतु सम्बंधित स्थल पर जाकर क्षेत्र सत्यापन का कार्य भी किया। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ के पास उपलब्ध बीएलओ रजिस्टर की जाँच की एवं पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यो के सम्बन्ध में संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।