उपायुक्त ने जिलास्तरीय टेलीकॉम समिति,डीईजीएस,आईटी व आधार संबंधी बैठक की

उपायुक्त ने जिलास्तरीय टेलीकॉम समिति,डीईजीएस,आईटी व आधार संबंधी बैठक की
उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिलास्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक हुई.समाहरणालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने मोबाइल टावर लगाने हेतु आये आवेदनों की जानकारी ली.बताया गया कि टावर लगाने हेतु इंदस टावर लिमिटेड,सुमित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड व एटीसी की ओर 66 आवेदन आये हैं लेकिन सभी आवेदनों में सभी आवश्यक कागजात संग्लन नहीं है इस लिये सभी आवेदनों को पेंडिंग में रखा गया है.इसी तरह उपायुक्त ने असक्रीय 350 सीएससी आईडी को रद्द करने के निर्देश दिये. इसी तरह उपायुक्त ने डीपीओ यूआईडी को आधार कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिये.उन्होंने सीएससी मैनेजर को पंचायत भवनों में ही प्रज्ञा केंद्र संचालन करवाने के निर्देश दिये.उन्होंने ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जन्म,मृत्यु एवं मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने हेतु निदेश दिया.उन्होंने डीडी फ्रीडिश डिस्ट्रीब्यूशन,झारनेट,झारसेवा सहित अन्य बिंदुओं को लेकर कई निर्देश दिये.इसी तरह उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी समीक्षा की.बैठक में उपायुक्त के अलावा सहायक समाहर्ता रवि कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह,एनडीसी चंद्रशेखर कुणाल,
आईटी विभाग से जुड़े डीपीओ यूआईडी,सीएससी मैनेजर, विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्यकर्मी उपस्थित थे.