उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले के चौक-चौराहा एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था लोगों को राहत

ठंड के मद्देनजर प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले के चौक-चौराहा एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था लोगों को राहत
पलामू जिले में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से अलावा की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी अंचल क्षेत्र एवं नगर निगम ,नगर निकाय क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर गुरुवार की शाम से अलाव की व्यवस्था की गई है । साथ ही मेदिनीराय नगर निगम क्षेत्र एवं नगर परिषद क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।उपायुक्त शशि रंजन ने जिलेवासियों को ठंड से बचाव को लेकर सतर्क रहने, गर्म वस्त्र पहनने की सलाह दी है।इधर, ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से हरेक जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों उपायुक्त ने सभी अंचलधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत अलाव की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया था।