उप विकास आयुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद बीडीओ सहित ब्लॉक के सभी कर्मियों के साथ बैठक किया

0

उप विकास आयुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद बीडीओ सहित ब्लॉक के सभी कर्मियों के साथ बैठक किया

Mमेराल। उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने गढ़वा में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को मेराल ब्लॉक में पहुंच कर वीडियो जागो महतो के उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने ग्राम बिरसा हरित योजनाओं के तहत 90 एकड़ जमीन पर योजना करने का लक्ष्य दिया तथा बिरसा सिंचाई कूप अबुआ आवास योजनाओं का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड को अबुआ आवास के लिए 978 आवास का लक्ष्य दिया गया है जिसका सत्यापन किया गया तत्पश्चात सूची वार प्रथम किस्त की राशि भुगतान करने की बात कही गई। साथ ही सर्वजन पेंशन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक संपन्न होने के बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड के कारकोमा पंचायत में पहुंच कर आम बागवानी तथा बिरसा सिंचाई कूप का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर योजना बोर्ड एवं मजदूर उपस्थित पाया गया। उन्होंने कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों से व्यवस्था एवं मजदूरी को लेकर पूछताछ किया। उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर चल रहे कार्य संतोष जनक बताया। इस मौके पर मुखिया वीरेंद्रनाथ तिवारी मनरेगा सहायक मिथिलेश कुमार दीपक कुमार बीपीओ फिरोज अंसारी कनीय अभियंता नंदकिशोर प्रसाद धर्मेंद्र मिश्रा पंचायत सचिव राजेंद्र राम रोजगार सेवक मनदीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *