उप स्वास्थ्य केंद्र में घोर अनिमियता का मुखिया ने संवेदक पर लगाया आरोप

उप स्वास्थ्य केंद्र में घोर अनिमियता का मुखिया ने संवेदक पर लगाया आरोप
केतार प्रखड़ के मुकुन्दपुर में भाजपा बिधायक भानु प्रताप शाही ने 32 लाख के लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का अधारशिला रखा गया था कि मुकुन्दपुर के जनता को ईलाज कराने दुरी नहीं जाना पड़े।जबिक मुकुन्दपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बन कर तैयार हैं ।मुखिया मुंगा साह ने वार्ड़ सदस्यों के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण करने पहचा तो मुखिया ने कहा कि संवेदक भवन निर्माण में पैसों का लुट मचाया हैं जबि कि दिवार पेंटिंग के समय ही बालू निकल रहा हैं और और तो टाईल्स पांच एएमम का लगाया गया दरवाजा का पलाई चार नम्बर का है ।मुखिया मुंगा साह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं होने कारण फिलहाल
पंचायत सचिवालय में मां बहनों का प्रसव कराया जा रहा है । पंचायत के काम करने में परेशानी
हो रहा है संवेदक कृपा शंकर जायसवाल दो दिनों के अंदर काम में सुधार नहीं लाया गया तो मुखिया मुंगा साह के द्वारा विभाग को लिखित आवेदन दिया जाएगा
इस संबंध में संवेदक कृपा शंकर जायसवाल ने जाने बताया कि अभी काम पुरा नही हुआ हैं काम चल रहा हैं।जो बाकी हैं ।दो दिनों के अंदर जो कमी है उसको पूरा करने का पूरा-पूरा प्रयास रत है